" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: पति रोज पीटता था, पत्नी ने गोली मारकर कर दी हत्या

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

पीलीभीत में वरुण गांधी को लेकर अटकलें; सपा ने भी खोले पत्ते

बरेली। सौ सुनार की…एक लुहार की…बारादरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात शराब के नशे में धुत होकर पिटाई कर रहे शख्स की उसकी ही पत्नी ने गोली मारकर हत्या कर दी। मर्डर की खबर से इलाके भर में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

थाना भुता के मिर्जापुर गांव के रामकृष्ण का 40 वर्षीय बेटा नरेंद्र कुमार पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ थाना बारादरी के बीसलपुर रोड स्थित हरुनगला इलाके की सरस्वती विहार कॉलोनी में रहता था। बताते हैं कि पेशे से सीए नरेंद्र कुमार का उसकी पत्नी पूनम कुमारी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अवैध असलाह से पति को गोली मारकर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी पूनम को हिरासत में लेने के साथ ही शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

ये भी पढ़ेंपीलीभीत में वरुण गांधी को लेकर अटकलें; सपा ने भी खोले पत्ते

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें