Bareilly News: प्रेमिका की खातिर पत्नी की हत्या का शोर मचाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की जाँच में सामने आया है कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली और पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर लूट का शोर मचा दिया।
यह भी पढ़ें– प्रेमी अपनी Girlfriend की बेटी को लेकर फरार
ब्यौली थाना बजीरगंज निवासी ओमसरन ने बरेली-वजीरगंज हाईवे पर कंथरी के पास बुधवार रात सवा 12 बजे बदमाशों द्वारा लूटपाट करने और विरोध करने पर पत्नी अमरावती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस की जाँच में लूट जैसी कोई वारदात का होना नहीं पाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी पति टूट गया और सच्चाई खोल दी।
यह भी पढ़ें- रात में वीडियो कॉल कर युवती ने फैलाया साइबर जाल
प्रेमिका के कहने पर की पत्नी की हत्या
थाना आंवला पुलिस की पूछताछ के दौरान महिला के पति ओमसरन ने बताया कि उसने मन्नत नाम की एक महिला से प्रेम विवाह कर लिया है। महिला ने कहा कि अगर मुझे रखना है तो पत्नी को रास्ते से हटाना होगा। प्रेमिका के कहने पर पति ने पत्नी की हत्या कर लूट का शोर मचा दिया।
पूर्णागिरी घुमाने के बहाने की पत्नी की हत्या
आरोपी पति योजना के तहत अपनी पत्नी को पूर्णागिरी घुमाने ले गया। वापस आते समय अपनी ससुराल मोतीपुर पहुंचा। जहाँ से साले भगवानदास की मोटरसाइकिल घर जाने के लिए ली और यहीं से उसने एक बांका छिपाकर रख लिया। कंथरी गाँव के पास एकांत में जाकर बांके से प्रहर कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- BDA ने लाइन हैंडओवर करने में किया झोल… ताकि न खुले घपलेबाजी की पोल