Monday, July 7, 2025

Bareilly : मेंटिनेंस में खेल, 18 दिन में 41 रोडवेज बसें फेल

बरेलीरोडवेज बसों के मेंटेनेंस के नाम पर खेल किया जा रहा है। यही वजह है कि 18 दिन में अलग अलग रूटों पर चलने वाली बरेली रीजन की 41 बसें फेल (खराब) हो चुकी हैं। आरोप है कि प्राईवेट एजेंसी के कर्मचारी चालकों द्वारा बताए गये काम को नहीं करते हैं और रिकॉर्ड में काम दिखा देते हैं।

परिवहन निगम अधिकारियों के मुताबिक, बरेली रीजन के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो की 624 एसी और नॉन एसी बसें संचालित होती हैं। बसों का मेंटेनेंस रोडवेज वर्कशॉप में किया जाता है। यह काम प्राइवेट एजेंसी के हवाले है। जहां अशिक्षित मैकेनिक 10-10 हजार पर लगाकर एजेंसी काम कराती है। चालकों का आरोप है, बसों के मेंटेनेंस के नाम पर अधिकारी और सुपरवाइजर मिलकर बड़ा खेल करते हैं। कई बार चालकों ने शिकायतें की। जो काम उन्होंने बस में बताए थे, उन कार्यों को नहीं किया गया, बल्कि रिकॉर्ड में वर्क दिखा दिया। पुर्जे वही पुराने लगा दिए गए। रिकॉर्ड में नये पुर्जे की एंट्री कर दी गई। 

ये भी पढ़ेंBareilly: कुर्मी संतोष तो, मेयर उमेश गौतम के समर्थन में आया ब्राह्मण समाज

बसों का मेंटेनेंस सही न होने के चलते ही बसें राह चलते बंद हो जाती हैं। जिससे बस किलोमीटर पूरा नहीं कर पाती है। चालक-परिचालक को दोषी मानकर वेतन से कटौती की जाती है। आरएम दीपक चैधरी ने नाराजगी जताते हुए बसों का मेंटेनेंस रिकॉर्ड चेक कराए जाने को आदेश दिए हैं।

इन रूट की बसें हुईं खराब

18 दिन में बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो की 41 बसें खराब हुईं। यह बसें बदायूं-कासगंज, बरेली-दिल्ली, बरेली-कानपुर, फर्रुखाबाद, बरेली-हल्द्वानी, बरेली-पीलीभीत, आगरा, जयपुर रूट पर खराब हुई हैं। किसी का इंजन लीक हो गया तो किसी का इंजन गरम पड़ने से बस बंद हो गई। कई बसों के पहिए ही पंक्चर हो गए। नये टायर की जगह पुराने पर ही रबड़ चढ़ाकर काम चला दिया।

आरएम ने बसों की खराबी को लेकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसएम भी अब बसों का मेंटेनेंस रिकॉर्ड चेक करा रहे हैं, जिससे लापरवाही पकड़ी जा सके। आरएम ने एसएम और चारों एआरएम से डिपो के अनुसार बसों का मेंटेनेंस रिकॉर्ड चेक करने को कहा है। वर्कशॉप में आने वाली एक-एक बस का मेंटेनेंस रिकॉर्ड से मिलान किया जाएगा, जिससे गड़बड़ियां पकड़ी जा सके।

ये भी पढ़ेंमौसी के घर से लौटे युवक का शराब ठेके में मिला शव, हत्या का आरोप

ये भी पढ़ेंभाजपा को पतवार देंगे रिछा के तनवीर अहमद उर्फ काला बच्चा

ये भी पढ़ेंबसपा की चौथी लिस्ट आई, 9 उम्मीदवार घोषित, आजमगढ़ में निरहुआ और घोसी में ओपी राजभर के बेटे की मुश्किलें बढ़ीं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles