Friday, July 18, 2025

Bareilly: मेडिकल कैंप लगाकर किया मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

बरेली। गरीब मरीजों की सेवा के लिए नगर के जाटवपुरा स्थित श्यामसुंदर खंडेलवाल सरस्वती विद्या मंदिर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 


शिविर में खुश्लोक हास्पिटल के वरिष्ठ जनरल फिजीशियन डॉक्टर सुधीर कुमार यादव ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए। इस अवसर पर हास्पिटल के डॉक्टर अनुराग देवल, आकाश और उनकी पूरी टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का वितरण किया।  स्वास्थ्य शिविर में करीब 50 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्किन, शुगर, सांस, ह्रदय, हीमोग्लोबिन आदि से संबंधित जांच की गई।


डॉक्टर सुधीर यादव ने बताया कि समाज के जरूरतमंद लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की यह एक पहल है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के हित के लिए बहुत जरूरी है।
डॉक्टर सुधीर ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का है और इस दिशा में हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे।  डॉक्टर सुधीर यादव ने वार्ड पार्षद गरिमा अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पार्षद के प्रयासों से जरूरतमंदों को निशुल्क उपचार और जाँच की सुविधा मिली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles