बरेली। जिले भर के रोजगार सेवकों ने शुक्रवार से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी है। आरोप है कि ब्लाक आलमपुर जाफराबाद में बदले की भावना से उनके साथियों पर कार्रवाई की गई है। संघ के जिलाध्यक्ष ने अपने साथियों से जिले में एनएमएस से हाजिरी नहीं लगाने की अपील की है। इसको लेकर ब्लाक पर धरना प्रदर्शन भी किया गया।
रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष गंगादीन कश्यप का आरोप है कि आलमपुर जाफरा ब्लाक की चार पंचायतों में बदले की भावना से कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जांच में जिन कामों पर आपत्ति लगाई गई है वह काम वरसात से पहले के हैं। अधिक वारिश होने की वजह से कराये गये कामों का वर्तमान स्वरूप खराब हो गया है। कहा कि कराये गये काम के रिकार्ड में फोटोग्राफ लगे हुए हैं। आरोप है कि सत्यापन समिति ने वर्तमान स्वरूप को देखकर सत्यापन रिपोर्ट तैयार कर दी। जिसके बाद प्रधान, सचिव, टीए और रोजगार सेवकों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।

धरना प्रदर्शन कर प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक आदि ने जिलाधिकारी को संवोधित ज्ञापन भेजा। वहीं रोजगार संवक संघ के जिलाध्यक्ष गंगादीन कश्यप ने कहा कि दर्ज किया गया मुकदमा वापस न होने तक जिले में कोई भी साथी एनएमएस पर हाजिरी नहीं लगायेगा।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत खेड़ा तथा तजपुरा नवदिया में जांच टीम ने कुछ कार्याें में अनियमित्ताएं पाई। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को सौंपी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। आलमपुर जाफराबाद के बीडीओ ने ग्राम पंचायत खेड़ा की प्रधान कुसुम लता, सचिव तुषार राज, तकनीकी सहायक विमल कुमार और रोजगार सेवक दुर्गा प्रसाद व ग्राम पंचायत ताजपुर नवदिया के प्रधान अशोक कुमार, सचिव कमलकांत, तकनीकी सहायक ललित गुप्ता और रोजगार सेवक राजेश कुमार के खिलाफ भमोरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।