Bareilly News : बिजली निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में तैनात बाबू अजीत कुमार को एंटी करप्शन टीम 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बाबू के बैग से भी टीम को 1.76 लाख रुपये की नकद राशि मिली है।
बिल सही करने के नाम पर ली रिश्वत लेते गिरफ्तार
बिजली निगम का आरोपी बाबू अजीत कुमार अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम बरेली के कार्यालय में सहायक लिपिक के तौर पर तैनात है। मीरगंज के ग्राम गूला के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपना बिजली का बिल सही कराने के लिए अजीत से संपर्क किया। आरोप है कि अजीत ने बिल सही करने के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था। व्यक्ति ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। टीम ने शनिवार को कार्यालय में 20 हजार की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मुकदमा दर्ज
एंटी करप्शन टीम आरोपी को पकड़कर थाने ले गयी और पूछताछ की। लेकिन आरोपी बरामद रकम का कोई स्पष्ट हिसाब नहीं दे सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।