" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: डीएम ने लीलौर झील का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

DM inspected Lilour lake
बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह (DM Bareilly Avinash Singh) ने रविवार को आंवला तहसील क्षेत्र में लीलौर झील का मौका मुआयना किया। इस दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि झील के किनारे पौधे और वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाया जाए, जिससे कि झील में लगातार पानी आता रहे। झील की साफ-सफाई भी समय-समय की जाए।

dm inspects lilaur

उन्होंने निर्देश दिए कि झील के सौंदर्यीकरण कार्य उचित गुणवत्ता के साथ कराया जाए। इन कार्यों के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजें। निरीक्षण के दौरान कई जगह झील का बांध कटा मिला, इस पर एसडीएम को मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।

गांव में जल जीवन मिशन का काम जहां हुआ वहां सड़कें टूटी मिलीं, इस पर एसडीएम आंवला को निर्देश दिए कि संबंधित के माध्यम से शीघ्र सड़क सही कराएं।
ग्रामीणों ने उठाई छुट्टा पशुओं की समस्या
ग्रमीणों ने डीएम के सामने निराश्रित गोवंशों की समस्या रखी। उन्होंने बताया कि निराश्रित पशु आए दिन फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। इस पर डीएम ने एसडीएम को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से बात कर उन्हें गोशाला में आश्रय दिए जाने के निर्देश दिए ताकि किसानों की फसल का नुकसान न हो।
इस दौरान डीएम ने गांव में पौधरोपण किया और ग्रामीणों से इनकी देखभाल की अपील की। इस दौरान सीडीओ देवयानी, नगर आयुक्त संजीव मौर्य, एसडीएम आंवला नहने राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment