बरेली। महापौर उमेश गौतम की विकासशील छबि में नगर निगम के ही कुछ कर्मचारी पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। कर्मचारी नगर के एक जागरूक नागरिक और नगर निगम की हेल्पलाइन के कर्मचारी के बीच फोन पर हुई बातचीत की आडियो रिकार्डिंग तो इसी तरफ इशारा कर रही है।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही इस लंबी-दिलचस्प ऑडियो रिकॉर्डिंग में कर्मचारी नगर निवासी ब्रजेश गौतम नगर निगम में महापौर कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर कर्मचारी से बात करते सुनाई दे रहे हैं। ब्रजेश गौतम हेल्पलाइन नंबर अटेंड कर रहे कर्मचारी से पूछते हैं कि उनके मोहल्ले में महापौर उमेश गौतम के पिछले कार्यकाल में दो सीसी रोड का निर्माण कराया गया था लेकिन संबंधित निर्माणदायी एजेंसी या ठेकेदार द्वारा शिलान्यास पट आज तक नहीं लगाए गए हैं?
आरोप है कि हेल्पलाइन अटेंड कर रहे कर्मचारी ने श्री गौतम की शिकायत नोट कर उसे संबंधित अधिकारी तक पहुंचा देने की बात कहकर उन्हें संतुष्ट करने के बजाय उल्टे शिकायतकर्ता से ही सवाल-जवाब करने लगता है। कहता है-संबंधित ठेकेदार या जेई से पूछो। ब्रजेश गौतम कहते हैं-मैं थोड़े ही ढूंढने जाऊंगा जेई-ठेकेदार को? तो कर्मचारी का सपाट जवाब होता है कि समस्या किसकी है? हमारी या आपकी? तो पता कौन करेगा?..बताइए? इस पर ब्रजेश गौतम कहते हैं कि अच्छा ठीक है। मेरे ही पता करने की बात है तो मैं आपकी यह काॅल रिकाॅर्डिंग मेयर साहब को ही भेजता हूं। इस पर कर्मचारी कहता है कि अरे भाई साहब ऐसे रिकाॅर्डिंग करेंगे तो काम हो गया और फोन कट जाता है। लोकतंत्र टुडे इस वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें–बरेली में उद्यमी को हनीट्रैप में फंसाकर सात लाख की डिमांड