Thursday, April 3, 2025

Latest Posts

Bareilly: मांगों को लेकर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने किया प्रदर्शन 

बरेलीसिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग ने अपनी मांगों को लेकर काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश व्यापी आंदोलन में भाग लेकर अभियंताओं ने प्रमुख अभियंता परियोजना एवं विभाग अध्यक्ष सिंचाई जल संसाधन पर मांगों का निस्तारण न कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

बरेली के सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा, जूनियर इंजीनियर के सेवा संबंधी प्रकरण पदोन्नति, स्थाईकरण, ज्येष्ठता निर्धारण, पूर्व विभाग की सेवाएं जोड़ने, विकलांगता दर्ज करने, चरित्र पंजिकाओं को पूर्ण कराने को बरसों से निस्तारित न करने तथा उत्तर प्रदेश सरकार की पारदर्शी नीति व मंशा की विपरीत स्थानांतरण की गलत सूची बनाने, स्थानांतरण के लिए चुने गए विकल्पों की सूची प्रसारित न करने, 538 जूनियर इंजीनियर के अलग-अलग स्थानांतरण आदेशों को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड ना कर एवं प्रशासनिक आधार बनाकर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए जूनियर इंजीनियर का स्थानांतरण कर संवर्ग के प्रति द्वेष भाव अपनाते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है। इसका संघ पुरजोर विरोध करेगा।

संघ के मंडल अध्यक्ष इंजीनियर राजीव कुमार ने बताया कि 30 सितंबर को जिलाधिकारी बरेली के माध्यम से  मंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र० को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। इस मौके पर मंडल उप महासचिव विजय प्रताप सिंह, रामपाल सिंह, कैलाश, सतीश चन्द्र , भूपेन्द्र सिंह, ओमेंद्र राजोरिया, रक्षपाल सिंह रजनी पटेल ,रामचन्द्र, वेदप्रकाश वर्मा, दाऊदयाल शर्मा, अमन कुमार, शिवांगी अग्निहोत्री, अनिता राजपूत आदि ने काला फीता बांधकर  विरोध दर्ज किया।

Latest Posts

Don't Miss