बरेली। होटल रेडिसन में एक पार्टी के दौरान बवाल हो गया। आरोप है कि दो लोगों ने कारोबारी के बेटे के साथ मारपीट कर उसे छत से फेंक दिया, घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजेंद्र नगर के निवासी कारोबारी संजय अग्रवाल का बेटा सार्थक अग्रवाल हेल्थ सेक्टर में केमिकल का कारोबार करता है। सार्थक अग्रवाल अपने दोस्तों जनकपुरी के रहने वाले रिदिम अरोड़ा आदि के साथ 21 अप्रैल को होटल रेडिसन की पार्टी में गया था।
छत से फेंकने का वीडियो वायरल
यहां प्री वेडिंग पार्टी चल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान कहासुनी हो गई और रिदिम अरोड़ा ने अपने कपड़ा कारोबारी पिता संजीव अरोड़ा को बुला लिया। आरोप है कि संजीव अरोड़ा और उसके बेटे रिदिम ने सार्थक अग्रवाल के साथ मारपीट की और धक्का देकर होटल की छत के नीचे फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें–Bareilly: प्रेमिका के परिजनों ने पिटाई कर युवक को पिलाया जहर, मौत
ये भी पढ़ें–बरेली के होटल रेडिसन पर एक्शन, वन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा
होटल रेडिसन में मारपीट और कहासुनी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। रात 2:40 पर धक्का देने के बाद युवक को छत के नीचे फेंक दिया गया। सूचना मिलते ही इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सार्थक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने मारपीट, जानलेवा हमला आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

