" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: केंद्रीय कारागार के एक और कैदी का फोटो वायरल, सुरक्षा पर सवाल

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Bareilly: केंद्रीय कारागार के एक और कैदी का फोटो वायरल, सुरक्षा पर सवाल

बरेली। केंद्रीय कारागार बरेली के एक और कैदी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले एक अन्य कैदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर जेल को जन्नत बताया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो, वीडियो जेल प्रशासन पर सबालिया निशान खड़े कर रहे हैं। हालाँकि जेल प्रशासन का कहना है कि वायरल फोटो पुराना है कैदी कई माह पहले छूटकर घर जा चुका है। लेकिन जेल के अंदर से फोटो वायरल होना ये बताने के लिए काफी है कि जेल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।   

बीते दिनों आसिफ नाम के बंदी ने जेल के अंदर से रील बनाकर वायरल कर दी थी, इस मामले में 3 बंदी रक्षक निलंबित हुए थे और एक डिप्टी जेलर को मुख्यालय अटैच कर दो जेलरों से कार्यवाही के नाम पर केवल स्पष्टीकरण मांगकर मामले को दबाने की कोशिश की थी। इसी बीच सेंट्रल जेल में बन्द बन्दी समीर उर्फ राका ने हाई सिक्योरिटी बैरक के बाहर खड़े होकर फोटो खिंचवाकर अपना रौब झाड़ रहा है। इस बारे में सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक अविनाश गौतम ने बताया कि वायरल वीडियो पुराना है। जिसमे समीर उर्फ राका जैकेट में दिख रहा है। 

लेकिन जेल के अंदर कैसे मोबाइल पहुंचा और फोटो कैसे खींचा इस मामले पर उनके पास कोई ठोस जबाव नही था। जेल से जुड़े सूत्रों की माने तो केंद्रीय कारागार में सैकड़ो मोबाइल फोन चलने की बाते अक्सर सामने आती हैं, जेल के अफसर मोबाइल चलवाने के एवज में मोटी रकम बसूलते हैं। बताया जाता है कि बीते दिनों जेल के भीतर चल रहे मोबाइल फोन को लेकर जेल के दो अफसरों में जमकर विवाद हुआ था। एक अफसर जेल में मोबाइल फोन चलवाकर अवैध बसूली कराना चाहता है तो दूसरा बन्द करना चाहता है। सूत्रों की माने तो जेल में मोबाइल फोन के अलावा तमाम बंदी अपनी भट्टियां चलाते हैं। और यह सब जेल के वरिष्ठ अफसरो की कृपा से चल रहा है। आपको यहां बता दें कि बरेली में दशकों से जमे कर्मचारी जेल में अवैध गतिविधियों को संचालित करने में सहयोग करते हैं।

ये भी पढ़ेंBareilly: केंद्रीय कारागार के एक कैदी ने मांगी रंगदारी, हड़कंप

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें