" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: नोएडा से बुलाई नेपाली युवती, रात को हाथ जोड़कर मांग रही रहम की भीख

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Bareilly : किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में शुक्रवार रात भीड़ ने एक नेपाली युवती की पिटाई कर दी। युवती ने लोगों से हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी। उसने कहा कि वह नेपाल की निवासी है और नोएडा से नौकरी के सिलसिले में बरेली आई है।

नेपाली युवती

मोहल्ला बारादरी में रहने वाले परिवार के लड़के और उसके दोस्त ने शुक्रवार रात नोएडा से नेपाली युवती को बुलाया था। युवती नेपाल की रहने वाली है। रात करीब ढाई बजे दोनों युवक सो गए और इसी बीच युवती छत पर टहलकर फोन पर किसी से बात कर रही थी। मोहल्ले में लोग ड्रोन को लेकर पहरेदारी कर रहे थे। उन्होंने छत पर अनजान युवती को देखा तो चोर होने का शोर मचा दिया। डर के कारण युवती से छत से कूद गई।

यह भी पढ़ें-  रात में वीडियो कॉल कर युवती ने फैलाया साइबर जाल

भीड़ ने नेपाली युवती (Nepalese girl) को पकड़ कर पीटा

बताया जाता कि किसी की कॉल आने पर नेपाली युवती मोबाइल फोन लेकर छत पर चली गई, तभी ड्रोन व चोर की अफवाह में गश्त लगाते घूम रहे मोहल्ले के लोगों ने चोर-चोर का शोर मचा दिया। डर के चलते युवती छत से कूद गई, जिससे उसके पैर में चोट लग गई। भीड़ ने युवती को पकड़ लिया। चोटी पकड़कर युवती को पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद किसी शख्स ने उसका वीडियो भी बना लिया।

हाथ जोड़कर मांगती रही रहम की भीख

युवती हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती है। प्लीज पहले पुलिस को बुलाओ, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी। वीडियो में एक युवक उसकी चोटी पकड़े दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बिजली के पोल से बांधकर पीटा

भीड़ ने युवती को चोर बताकर बिजली के पोल से बांधकर पीटा और कपड़े फाड़े दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

चार आरोपी गिरफ्तार

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस ने 18 वर्षीय गौरव सक्सेना, 22 वर्षीय शिवम सक्सेना, 24 वर्षीय अमन सक्सेना (तीनों पुत्र राजेश सक्सेना) और 19 वर्षीय अरुण सैनी पुत्र अनिल सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें