" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: सुविधाओं का सपना दिखाकर बिल्डर ने ग्राहकों को फंसाया, अब …  

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Bareilly: सुविधाओं का सपना दिखाकर बिल्डर ने ग्राहकों को फंसाया, अब ... 

बरेली। अक्सर बिल्डर अपार्टमेंट बेचते वक्त लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर और वायदे कर ग्राहकों के लाखों रुपये फंसा लेते हैं, लेकिन बाद में आवंटियों को बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया नहीं कराते। 

बदायूं रोड स्थित नवजीवन अपार्टमेंट के बाशिंदों ने भी ऐसा ही आरोप लगाते हुए अपने बिल्डर के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।  नवजीवन अपार्टमेंट में आवास खरीद कर रह रहे आवंटियों का आरोप है कि बिल्डर होराइजन डेवलपमेंट्स ने आवास बेचते वक्त क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और सौंदर्यीकरण जैसी सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिलाया था|

लेकिन बार-बार आग्रह के बाद भी इनमें से एक भी काम नहीं कराया है। सबने बिल्डर के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए चेतावनी दी है कि सभी मांगें शीघ्र पूरी नहीं कराई गईं तो बीडीए उपाध्यक्ष और जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में शलभ शर्मा, सुरेश शर्मा, अजय अग्रवाल, विराग गोयल, धर्मेंद्र तोमर, रजनीश सिंह, अनूप मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह आदि आवास आवंटी शामिल रहे।

ये भी पढ़ेंBareilly: केंद्रीय कारागार के एक कैदी ने मांगी रंगदारी, हड़कंप

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें