बरेली। संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद से भाजपा में चल रही खींचतान खुलकर सामने आने लगीे हैं। कई दिनों से एक ऑडियो का हवाला देकर संतोष गंगवार के समर्थक मेयर उमेश गौतम पर जुवानी हमला बोल उनका त्यागपत्र मांग रहे हैं। इसी की प्रतिक्रिया में शुक्रवार को ब्राह्मण समाज ने भी मेयर उमेश गौतम के समर्थन में प्रेसवार्ता की।
ब्राह्मण समाज ने श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में प्रेसवार्ता की और मेयर उमेश गौतम को खुला समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि एक साजिश के तहत राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मेयर उमेश गौतम को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक ऑडियो को लेकर रोष देखने को मिल रहा है। जिसमे आरोप है कि मेयर उमेश गौतम ने सांसद संतोष गंगवार के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। जबकि ऑडियो में मेयर द्वारा किसी भी शख्स का नाम नहीं लिया, गया है।
ये भी पढ़ें– Bareilly: हुश्न-ब्लैकमेलिंग (हनी ट्रैप) के जाल में फंसा युवक, माधुरी-रीना फंसी
ये भी पढ़ें– बसपा की चौथी लिस्ट आई, 9 उम्मीदवार घोषित, आजमगढ़ में निरहुआ और घोसी में ओपी राजभर के बेटे की मुश्किलें बढ़ीं
कुर्मी समाज इसको संतोष गंगवार से जोड़कर मेयर के इस्तीफे की मांग कर रहा है। पाठक ने कहा कि इस मामले के बाद भी संतोष गंगवार और मेयर उमेश गौतम लगातार मंच साझा कर रहे हैं और बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के प्रचार प्रसार में जुटे हंै।
भाजपा प्रत्याशी को हराने की रची जा रही साजिश
पंडित सुशील पाठक का कहना है कि लोक सभा बरेली से भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए साजिश रची जा रही है। जिसके चलते कुछ लोग मोहरा बनकर काम कर रहे हैं। पाठक ने कहा कि अनर्गल भाषण देकर इस मामले को जबर्दस्ती तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों की साजिश को वो कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे और पूरा ब्राह्मण समाज मेयर के साथ है और उन्होंने खुला समर्थन देने की घोषणा की।