Bareilly : नगर पालिका के सभासद और भाजपा नेता को पालिका के चेयरमैन से जान का खतरा (danger to life) है। सभासद ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने सभासद की तहरीर पर कोतवाली आंवला में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – BDA ने लाइन हैंडओवर करने में किया झोल… ताकि न खुले घपलेबाजी की पोल
आंवला नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 के सभासद और भाजपा नेता सूरजपाल मौर्य का कहना है कि 18 जुलाई की शाम करीब छह बजे वह नगर पालिका कार्यालय में वार्ड से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान चेयरमैन आबिद अली ने उन्हें अपशब्द कहे और खुलेआम धमकी देते हुए कहा तू बहुत बड़ा नेता बनेगा तुझे आंवला में नहीं रहने दूंगा। इसके अलावा भाजपा नेता को जान मरवाने की धमकी दी।
चेयरमैन आबिद अली का आपराधिक रिकॉर्ड
भाजपा नेता सूरजपाल ने अपनी शिकायत में लिखा है कि चेयरमैन आबिद अली का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह खुद को प्रभावशाली व दबंग बताकर लोगों को डराते हैं। थाने में उनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, जिस कारण आम लोग उनके खिलाफ बोलने से कतराते हैं।
यह भी पढ़ें- रात में वीडियो कॉल कर युवती ने फैलाया साइबर जाल
जान का खतरा (danger to life)
सभासद ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद से उन्हें लगातार अनजान लोगों द्वारा पीछा किया जा रहा है, जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके साथ कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि चेयरमैन आबिद अली की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।