" लोकतंत्र टुडे "

भाजपा नेता की पोस्ट से हडकंप, ‘मेरी नहीं सुनी गई तो अपना लूंगा मुस्लिम धर्म

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

भाजपा नेता की पोस्ट से हडकंप, 'मेरी नहीं सुनी गई तो अपना लूंगा मुस्लिम धर्म

बरेली|  भारतीय जनता पार्टी के बरेली महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के दो हथियारों के लाइसेंस प्रशासन ने रद्द कर दिए हैं| इससे आहत होकर उन्होंने सोशल मिडिया पर अपना दुख जाहिर करते हुए धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाने की धमकी दी है| उन्होंने अपनी पोस्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के बड़े नेताओं को टैग भी की है|

मामला अप्रैल 2022 का है जब बीजेपी नेता प्रदीप अग्रवाल और बाइक सवार 2 युवकों की चौपला रोड पर कहासुनी हो गयी थी| जिसके बाद प्रदीप अग्रवाल ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी थी जो एक युवक को जा लगी| इसी को लेकर दोनों तरफ से थाना सुभाष नगर में मुकदमा दर्ज हुआ था|

इस मामले में प्रदीप अग्रवाल 7 माह जेल में रहे थे| जबकि बाद में मुकदमा कोर्ट में खारिज हो गया और प्रदीप अग्रवाल को बरी कर दिया गया था| इसके बाद भी गोलीकांड को लेकर डीएम रविन्द्र कुमार ने प्रदीप अग्रवाल का पिस्टल और दोनाली बन्दूक के दोनों लाइसेंस कैंसिल कर दिए| इसी से आहत होकर प्रदीप ने भावुक पोस्ट फेसबुक पर लिखकर मुख्य्मंत्री, जेपी नड्डा सहित कई सीनियर बीजेपी नेताओं को टैग किया है|

Oplus_131072

बीजेपी नेता ने अपने पोस्ट में लिखा की ‘मैं प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी बरेली महानगर. कल की घटना से पार्टी के वरिष्ठ नेता का किसी विधायक किसी सांसद किसी मंत्री किसी ऊंचे पदाधिकारी ने मेरा कोई मामला संज्ञान में नहीं लिया| कोई अगर साथ नहीं दे सकता है, तो कम से कम खड़े होकर दो बोल तो प्यार के बोल सकता है|

इस घटना से मेरा मन इतना दुखी हुआ है कि मेरे मन में विचार आ रहा है क्यों ना मैं हिंदू धर्म त्याग कर मुसलमान धर्म अपना लूं जहां उनका साथ रहूंगा तो पीड़ा होगी दुख तो नहीं होगा कोई बोल नहीं रहा है बाकी जो भाग्य को मंजूर होगा| भाई अगर मेरी अभी नहीं सुनी गई तो मैं 15 दिन के अंदर मुस्लिम धर्म अपना लूंगा’|

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें