Thursday, April 17, 2025

Latest Posts

Bareilly: बैंककर्मी ने आरएम को जिंदा जलाने के लिए कार्यालय में लगाई आग

बरेली। दिल्ली मेट्रो की दीवार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे संदेश लिखने वाले बीओबी के सहायक बैंक मैनेजर अंकित गोयल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल कार्यालय आग लगाकर आरएम को जिंदा जलाने की कोशिश की। यही नहीं आरोपी आग लगाने के बाद सीडीओ कार्यालय पहुंचा यहां भी आग लगाने का प्रयास किया। इससे पहले वह अपनी पत्नी की स्कूटी में भी आग लगा चुका था। बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल ऑफिस के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जाता है कि आरोपी अंकित गोयल की गिरफ्तारी पर निलंबन की वजह से नाराज है।

Also Read- Bareilly: पाकिस्तानी बीबी को दिया तलाक, चाकू दिखाकर शौहर ने किया…  

बुधवार सुबह बीओबी के अंचल कार्यालय में आग लगाने के बाद निलंबित सहायक बैंक मैनेजर अंकित गोयल कार से विकास भवन पहुंचा। कैंपस में कार खड़ी करने के बाद एक बैग लेकर सीडीओ कार्यालय में घुस गया। उसने कुछ कर्मचारियों को बताया कि सीडीओ उसके जानने वाले हैं। उसे उनसे मिलना है। अंकित ने बैग से एक लीटर की एक बोतल निकाली, जिसमें पेट्रोल भरा था। उसने पूरा पेट्रोल कार्यालय में रखे मेज, कुर्सी, टेबल आदि पर छिड़क दिया। उसी दौरान सीडीओ के स्टेनो विकास सक्सेना को लगा कि कोई कार्यालय के अंदर घुसा है। वह तुरंत वहां पहुंचे और अंकित गोयल को कार्यालय से बाहर निकाला।


कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि 28 मई को अंकित गोयल बुलंदशहर की बीओबी शाखा में पहुंचा। वहां कैशियर संजय सिंह से गाली गलौज किया। अंकित के खिलाफ बुलंदशहर में मुकदमा हुआ। 29 मई को जमानत पर छूटा था। मामले में बीओबी के रीजनल ऑफिस के उप महाप्रबंधक प्रेम सिंह नेगी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें तीनों घटनाओं का जिक्र किया गया है।

Latest Posts

Don't Miss