बरेली। शहर के जाने-माने डॉक्टर और भाजपा नेता प्रमेंद्र माहेश्वरी को केनरा बैंक सिविल लाइंस ब्रांच के अधिकारियों द्वारा तगड़ा चूना लगा दिया गया। बतौर सिक्योरिटी जमा कराए गए प्रॉपर्टी के मूल कागजात बार-बार मांगने के बावजूद लौटाए नहीं हैं। कोतवाली में बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
रामपुर गार्डन के रहने वाले शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ और भाजपा नेता डॉक्टर प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने 21 जुलाई 2005 को कैनरा बैंक में तत्कालीन मैनेजर से संपर्क कर होम लोन मंजूर कराया था। इसके बदले उन्होंने अपनी मूल रजिस्ट्री के दस्तावेज बतौर सिक्योरिटी बैंक शाखा में जमा कराए थे। 23 मार्च 2010 को पूरा लोन चुका दिया गया, लेकिन बैंक ने अभी तक उनकी प्रॉपर्टी के मूल दस्तावेज वापस नहीं किए हैं।
बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप
डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने केनरा बैंक सिविल लाइंस ब्रांच के बैंक मैनेजर नीरज सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और प्रॉपर्टी के कागज हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधक नीरज सिंह ने उन्हें काफी परेशान किया और कागज लौटने से मना कर दिया। उनकी प्रॉपर्टी के कागजों का बैंक दुरुपयोग कर सकता है। जिस पर उन्होंने मामले की शिकायत एसपी सिटी से की। एसपी सिटी राहुल भाटी के आदेश पर कोतवाली में बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।