Thursday, April 17, 2025

Latest Posts

Bareilly: गजब! 72 साल में भी रिटायर नहीं हुआ पावर कॉर्पोरेशन का बाबू

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश हैं कि आफिसों में दलाल, प्राइवेट कर्मचारी और रिटायर हो चुके लोगों से किसी कीमत पर काम न लिया जाये। इस सबके बाद भी पावर कॉर्पोरेशन के इंजीनियर मुख्यालय में अपना दखल होने की वजह से मुख्यमंत्री के आदेश को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं। जिला मुख्यालय आफिस में रिटायरमेंट के 12 साल बाद भी चहेता बाबू दफतर में काम कर रहा है। कई बाबू तो ऐसे भी हैं जो दशकों से एक ही सीट पर जमें है।

बीते दिनों लोकतंत्र टुडे ने पावर कॉर्पोरेशन के अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता के दफ्तर में दशकों से जमे दो बाबुओं की खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद शासन ने जाँच बिठाई, लेकिन अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ने मुख्यमंत्री कार्यालय को झूठी आख्या देकर खुद को बचाने का प्रयास किया। हालांकि इस मामले फिर से जांच और कार्रवाई की मांग की गई है। इसी बीच अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के कार्यालय में करीब बारह साल पहले रिटायर हुए वासुदेव प्रजापति का जिन्न बाहर निकल आया है।

Also Read: Bareilly: कहीं चोरी के माल से तो नहीं बन रही पावर कॉर्पोरेशन की लाइन !

वासुदेव अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के कार्यालय में ड्राफ्ट्मैन के पद पर कार्यरत थे। वासुदेव के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने अपनी पूरी नौकरी एक ही सीट पर की थी। वर्ष 2012 में वह पावर कॉर्पोरेशन के रिकार्ड में भले हीे रिटायर हो गए। लेकिन उन्होंने कभी आफिस आना नहीं छोड़ा।

Bareilly: गजब! 72 साल में भी रिटायर नहीं हुआ पावर कॉर्पोरेशन का बाबू

रिकार्ड में फेल करते हैं, स्टीमेट पास

पावर कॉर्पोरेशन के रिकार्ड में भले ही वासुदेव अब पेंशन भोगी हैं। लेकिन उनकी बिना मर्जी के कोई स्टीमेट पास नहीं हो सकता। बताया जाता है कि जब तक वह खुश नहीं होते फाइल हिल नहीं सकती। उनका अफसरों पर इतना मजबूत शिकंजा है कि कोई उन्हें एक दशक बाद भी हिला नहीं सका। ऐसा नहीं है कि अफसरों की बिना मर्जी के वह रिटायर होने के बाद भी मजबूती से सीट पर बैठे हैं। इस दौरान न जाने कितने अफसर आये और गये होगें लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वासुदेव को हिला सके।

मामला संज्ञान में नहीं था, आपके द्वारा जानकारी मिली है जांच कराई जायेगी। रिटायर व्यक्ति से काम नहीं लिया जा सकता है। – रणविजय सिंह चीफ इंजीनियर बरेली

Latest Posts

Don't Miss