Sunday, April 20, 2025

Latest Posts

Bareilly : फसल काटने गए किसान को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला

बरेली। जिले में आवारा पशुओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बिथरी चैनपुर के गांव नवदिया में गेहूं की फसल काटने गए किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया। गंभीर हालत में घायल को परिवार के लोग एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बिथरी चैनपुर के नवदिया गांव निवासी 46 वर्षीय दोदराज शुक्रवार रात को गेहूं की फसल काटने के लिए गए थे। परिवार के लोग सुबह उन्हें चाय लेकर पहुंचे तो वह खून से लथपथ हालत में खेत में छटपटा रहे थे। सूचना पर परिवार के लोग दोदराज को बरेली के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोदराज के कोई संतान नहीं थी।

परिजनों के मुताबिक दोदराज ने फसल रखवाली करने को खेत में झोपड़ी डाल रखी थी। झोपड़ी के पास सांड़ के खुरों के निशान थे। झोपड़ी का कुछ हिस्सा टूट गया था। वहां देखने पर लग रहा था कि किसान ने सांड़ से बचने के लिए संघर्ष किया था। आपको बतादें कि इससे पहले भी जिले में कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन आवारा पशुओं से कोई निजात मिलती नजर नहीं आ रही।

ये भी पढ़ेंबहेड़ी में गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले दंगाइयों की जगह जहन्नुम में

Latest Posts

Don't Miss