बरेली। शाम के समय छात्र के फोन पर कॉल आई और उसके बाद छात्र गायब हो गया। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई है। वहीं पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। परिजनों को किसी अनहोनी का डर सता रहा है। गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
भोलापुर के दीनानाथ राजपूत की पत्नी सोमवती ने बताया कि उनका बेटा संतोष कुमार गुरुवार शाम आठ बजे घर में था। उसी समय उसके फोन पर किसी की कॉल आई। इसके बाद वह घर से निकल गया फिर रात भर लौट कर नहीं आया। बेटे के न आने की बात उन्होंने अपने परिवार के वेदप्रकाश राजपूत और राजेश आदि को बताया तो वे कुछ लोगों को साथ लेकर बाइकों से संतोष की तलाश में निकल पड़े। काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार दोपहर बाद उसके चचेरे भाई वेदप्रकाश के मोबाइल पर किसी ने मैसेज, उसके शरीर पर चोट के निशान और नग्नावस्था में फोटो भेजे।
मैसेज और फोटो देखकर उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वेदप्रकाश ने थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष ट्रेनी आईपीएस ईशान सोनी को पूरी जानकारी दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र की तलाश की। इसमें युवक का उसकी एक रिश्तेदार युवती से प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें–Bareilly : मेंटिनेंस में खेल, 18 दिन में 41 रोडवेज बसें फेल