" लोकतंत्र टुडे "

हाफिजगंज में 85 साल की महिला से दुष्कर्म, वारदात के बाद वृद्धा की मौत 

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

हाफिजगंज में 85 साल की महिला से दुष्कर्म, वारदात के बाद वृद्धा की मौत 

बरेली। जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में 35 साल के युवक ने 85 साल की वृद्धा से दिनदहाड़े घर में घुसकर दुष्कर्म किया। वारदात के एक घंटे बाद वृद्धा की मौत हो गई। मृतका की बहू ने आरोपी को देख लिया, जिससे वह मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से आरोपी के कपड़े भी बरामद किये हैं ।

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में वृद्धा अपने घर में अकेली रहती थी। उसके पति और बेटे की मौत हो चुकी है। पड़ोस में महिला के भाई-भाभी रहते हैं। उन्हीं के साथ उसकी बहू रहती है। वृद्धा की बहू के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह किसी काम से घर गई थी। घर का दरवाजा बंद था। उसने दरवाजा खोला तो दंग रह गई। मोहल्ले का युवक वृद्ध सास से दुष्कर्म कर रहा था।
शोर मचाने पर आरोपी युवक कमरे में रखी चादर बांधकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के लोअर और चप्पलें कमरे से बरामद कर ली। इस बीच पीड़ित वृद्धा की मौत हो गई। कुछ ही देर बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी युवक अत्यधिक शराब का सेवन करता है। वृद्धा के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने के लिए लिखा गया है। आरोपी हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें