बरेली: ज़िले से शराब कांड की बड़ी खबर सामने आई है। अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव में ( हरियाणा की शराब से मौत ) हरियाणा से लाई गई शराब पीने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मृतकों के साथी भगवान दास (39 वर्ष) हरियाणा के फरीदाबाद में काम करता है। गुरुवार देर रात वह गांव लौटा और अपने साथ शराब लेकर आया था। शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे उसने अपने दो दोस्तों रामवीर (38 वर्ष) और सूरजपाल (55 वर्ष) के साथ गांव के ही विजयपाल के नलकूप पर शराब पीना शुरू कर दिया। शाम तक तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पहले उन्हें चक्कर और उल्टी होने लगी, इसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
बरेली में दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक
अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार रात रामवीर की मौत हो गई। वहीं, शनिवार सुबह सूरजपाल ने भी दम तोड़ दिया। तीसरा साथी भगवान दास अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों मृतक छोटे किसान बताए जा रहे हैं, जो खेती-बाड़ी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवारों में कोहराम मच गया।
मृतकों के परिवारों में मचा कोहराम
गांव के लोग बताते हैं कि रामवीर और सूरजपाल मेहनती किसान थे। खेती से होने वाली आमदनी से ही परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी मौत से परिवार की आर्थिक स्थिति भी डगमगा गई है। दोनों घरों में मातम छाया हुआ है और परिजन बिलख-बिलखकर रो रहे हैं।
वहीं, तीसरा साथी भगवान दास मजदूरी करके जीवन यापन करता था और कुछ समय पहले ही हरियाणा के फरीदाबाद जाकर एक फैक्ट्री में काम करने लगा था।
यह भी पढ़ें– UP का चमत्कारी शिवलिंग, जहाँ भक्तों को लौट आता है प्रसाद
बरेली पुलिस जांच में जुटी
नकली शराब पीने से हुई घटना की सूचना मिलते ही अलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। हालांकि शुरुआती जांच में मामला हरियाणा से लाई गई शराब का ही लग रहा है। पुलिस शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी में है।
बरेली में नकली शराब का मामला फिर सामने
इस घटना के बाद एक बार फिर नकली शराब (Poisonous Liquor) का खतरा सामने आ गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवैध और मिलावटी शराब के कारण लोगों की जान जाती रही है। बरेली की यह घटना भी उसी कड़ी से जुड़ी मानी जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब में मिलावट या जहरीले तत्व होने की संभावना है। अगर ऐसा निकला तो यह मामला बड़े गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़ें– खून के सौदागर गिरफ्तार… गरीब, लाचार और नशे
पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
इस घटना ने बरेली पुलिस और प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि आखिरकार हरियाणा से शराब लाकर गांव में इतनी आसानी से कैसे बेची और पिलाई जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। इस घटना ने गांव में खौफ और चिंता फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर लोग सस्ते और मिलावटी शराब के लालच में इस तरह के जोखिम उठाते हैं। अब लोगों में जागरूकता बढ़ाने और अवैध शराब पर नियंत्रण की जरूरत और भी बढ़ गई है।