बरेली। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को घूमधाम से मनाई गई। जयंती के उपलक्ष में शहर में कई जगह कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया।
सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान राज्य मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि हम सबको बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। वे हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। मेयर उमेश गौतम ने युवाओं से बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने युवाओं को डॉ. आंबेडकर के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डॉ तृप्ति गुप्ता, योगेंद्र शर्मा, राजकिशोर कश्यप, रेखा श्रीवास्तव, अरुण कश्यप, बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया, राजीव कश्यप, ज्ञान प्रकाश लोधी आदि मौजूद रहे।

दूसरी तरफ चंद्रमणि बुद्ध विहार डेलापीर से एक विशाल प्रभात फेरी एकता नगर, धर्मकांटा, कोहड़ापीर ओवरब्रिज से होते हुए डॉक्टर अंबेडकर पार्क कोतवाली के सामने पहुंची। उसके बाद सभी ने बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
ये भी पढ़ें– Bareilly: मौलाना का सड़क पर नंगा कर, नसबंदी कराने का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें– Bareilly: हादसे का वीडियो रिकार्ड ट्रैक्टर से टकराई बाइक, उड़े परखच्चे
इस दौरान सभी ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर सभी ने संकल्प लिया कि बाबा साहब के संविधान को हर तरीके से सुरक्षित रखेंगे चाहे भले ही इसके लिए हमें कुर्बानी देनी पड़े। इस दौरान बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के अनुयाई ने अपनी बात भी रखी और सभी ने जय भीम बाबा, साहब अमर रहे और भारतीय संविधान जिंदाबाद के जोश खरोस से नारे लगाए।
कार्यक्रम में जागन सिंह, राकेश, राजेन्द्र सागर, दिनेश दादा, प्रेम प्रकाश मदन लाल, इंजीनियर रणवीर सिंह, कपिल रत्न सतीश ऋषिवाल , फूल चंद , मेधांश, राज, धीर सिंह, शैलेश सागर, मुकेश आनंद, धीरज मधुकर, चंद्रप्रभा गौतम, जसविंदर कौर, सुमन लता बौद्ध, कर्णिका राज समेत कई लोग मौजूद रहे।