बरेली। भुता के एक गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दूसरे समुदाय की मां बेटी ने नमाज पढ़नी शुरू कर दी। जिसका हिन्दू समुदाय के लोगों ने विरोध किया और महिलाओं का नमाज पढ़ते वीडियो वनाकर वायरल करते हुए पुलिस अफसरों समेत मुख्यमंत्री को एक्स (ट्वीट) कर दिया।
पुलिस ने मजार पर रहने वाले एक आरोपी और नमाज पढ़ने वाली मां-बेटी को हिरासत में लिया। गांव के प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप का मुकदमा दर्ज किया है।
भुता के केसरपुर गांव में मिश्रित आबादी है और गांव में प्राचीन शिव मंदिर है। शनिवार को तमाम लोग मंदिर परिसर में बैठे थे। इसी दौरान केसरपुर गांव के जाकिर हुसैन की पत्नी सीना और बेटी सबीना मंदिर परिसर में पहुंची। उन्होंने नमाज पढ़नी शुरू कर दी। लोगों ने इसका विरोध जताते हुए उन्हें निकालने की कोशिश की। लेकिन मां-बेटी नमाज पढ़ने पर अड़ गईं। लोगों ने नमाज पढ़ते हुए उनका वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखकर भड़के हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को ट्वीट करके महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पड़ोस के सैदूपुर गांव की मजार पर रहने वाले चमन शाह और केसरपुर गांव के जाकिर हुसैन की पत्नी सजीना और बेटी सबीना को हिरासत में लिया। शिव मंदिर में नमाज पढ़े जाने को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है। केसरपुर के प्रधान प्रेम सिंह ने मां-बेटी और मजार पर रहने वाले चमन शाह के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि केसरपुर के पड़ोस के गांव सैदूपुर की मजार पर नियाज चढ़ाने गई थी। मजार पर रहने वाले चमन शाह ने उन्हें इच्छा पूर्ति के लिए केसरपुर के शिव मंदिर पर नमाज पढ़ने के लिए उकसा दिया। इसके बाद वह मजार से निकलकर सीधे शिव मंदिर पहुंच गई और उन्होंने नमाज पढ़नी शुरू कर दी। महिलाओं के खुलासे के बाद पुलिस ने मजार पर रहने वाले चमन शाह को भी हिरासत में लिया।