Sunday, July 6, 2025

बहेड़ी में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान, खेत में मिले शव

बरेली। जिले की बहेड़ी तहसील के ग्वारी गांव में रहने वाले प्रेमी प्रमिका के शव गांव के पास एक खेत एसा पड़े मिले। शव के पास जहर की एक शीशी भी पड़ी थी। गांव में ऑनर किलिंग की चर्चा चल रही है। हालाँकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इन्तजार कर रही है।

ग्वारी गांव के निवासी सोमपाल गंगवार उर्फ राजा बाबू 23 और निर्मला 21 वर्ष के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार माह पहले निर्मला के परिजनो ने उसे उसकी बहन के पास दिल्ली भेज दिया था। वहां वह सिलाई कढ़ाई का काम सीखने लगी। सोमपाल और निर्मला का मिलना जुलना बंद हो गया।

करीब एक सप्ताह पूर्व सोमपाल काम करने के वहाने दिल्ली चला गया। वहां वह निर्मला से मिला और उसे लेकर गांव चला आया। बताया जाता है कि चार दिन पहले दोनों अचानक गायब हो गए। युवती के परिजनो ने थाने में पुलिस को उनकी पुत्री को सोमपाल द्वारा गायब कर देने की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की और सोमपाल के परिवार वालों पर लगातार दोनों को बरामद कराने का दबाव डालती रही। इधर, बृहस्पतिवार की दोपहर करीब सवा दो बजे गांव से करीब एक किलोमीटर दूर टीकाराम के खेत में दोनों के शव पड़े मिले।

शव के पास पड़ी थी जहर की शीशी

दो शव मिलने सूचना पर गाँव दस लोग मौके पर पहुंचे और शव के पास एक जहर की शीशी पड़ी देखी। सीओ ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और गांव वालों से छानबीन की है। गांव के लोग इसे ऑनर किलिंग बता रहे थे, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।प्रथमदृष्टया मौत का कारण जहर का सेवन करने से प्रतीत होता है, जाँच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंस्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी बेटी संघमित्रा समेत 5 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles