देवरनिया। दो वक्त की रोटी के लिए ईंट भट्रे पर मजदूरी करने वाले एक मजदूर की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से मौत हो गयी है।
रामपुर के थाना खजुरिया के गांव सिसौना निवासी हरद्वारी लाल का पुत्र हरवंश (40) कोतवाली देवरनिया के गांव तिलमाची स्थित एक ईंट भट्रे पर मजदूरी करता था। वह अपने परिवार के साथ ईंट भट्रे पर स्थित अपनी टीननुमा झोपडी मे रहता था। रात वह झोपडी पर पडी टीन ठीक कर रहा था कि ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर गम्भीर रुप से झुलस गया । आनन- फानन मे उसे इलाज के लिए नजदीक के एक चिकित्सक को दिखाया जहां उसकी मौत हो गयी। रविवार को रामपुर से उसके परिजन पहुंचे ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों ने का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद वह आगे की कार्रवाई करेगें।
हरीश गंगवार की रिपोर्ट