Monday, July 21, 2025

Ayodhya: सीएम योगी के साथ मंत्री-विधायकों ने दर्शन कर लगाई हाजिरी

बरेली। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में रविवार को योगी सरकार ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। बरेली के बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा सहित प्रदेश के मंत्री व विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दर्शन किए। स्थानीय लोगों ने बसों पर फूल बरसाते हुए जय श्रीराम के नारे के साथ सभी का जोरदार स्वागत किया।

लखनऊ विधानसभा के सामने से योगी कैबिनेट के मंत्री और विधायक लग्जरी बसों से अयोध्या के लिए रवाना हुए। रास्ते में बाराबंकी में सभी की शानदार अगवानी हुई। यहां पर सभी ने नाश्ता किया और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आगे के लिए रवाना हो गए। बस में आरएलडी के विधायक भी साथ गए हैं। राजा भैया और आराधना मिश्रा आदि भी साथ में रवाना हुए। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के मंत्री और विधायकों के साथ किये अयोध्या में श्रीराम के दर्शन

प्रदेश सरकार के मंत्रियों व विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रामलला के दर्शन किये। हनुमानगढ़ी में भारी भीड़ होने के चलते हनुमानगढ़ी के दर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

10 सुपर लग्जरी बसों से अयोध्या पहुँची योगी सरकार

परिवहन निगम की ओर से दस सुपर लग्जरी पवन हंस बसों को तैयार किया गया था। बसों पर भगवान राम के ध्वज व स्टिकर लगाए गए। विधानसभा के सामने से रविवार सुबह 8.30 बजे बस विधायकों को लेकर अयोध्या रवाना हुई। 

विधानसभा अध्यक्ष बोले- मैं भावुक हूं… प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित हूं

दर्शन करने के बाद इस मौके पर यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भावुक हो गए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं यहां उस समय आया था जब यहां एक ढांचा खड़ा था। मैं उस समय भी आया था जब यहां एक चबूतरा बना हुआ था। आज भव्य मंदिर में दर्शन किए। मैं भाव विह्वल हूं और प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित हूं।

ये भी पढ़ें

Bareilly News: वीएचपी की एनएसए की कार्रवाई की मांग पर मौलाना तौकीर रजा का पलटवार 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles