बरेली। शेरगढ़ थाना क्षेत्र में भ्रष्टाचार के आरोप में दो दरोगा सूरजभान और रणधीर सिंह को एसएसपी सुशील चंद्रभान ने निलंबित कर दिया। दोनों ही दरोगा पर दबिश के दौरान वारंटी के भाई का पैर तोड़ने का आरोप लगा था। इस आरोप को पुलिस ने यह कहकर खारिज किया कि दबिश के दौरान युवक खुद ही घबराकर छत से कूद गया। अब इन्हीं दरोगाओं पर ऑडियो रिकॉर्डिंग को लेकर कार्रवाई हुई है।
ये भी पढ़ें–चौबारी मेला : सिविल ड्रेस में मनचलों को पकड़ेगा एंटी रोमियो स्क्वायड
वायरल ऑडियो में सदाकत नाम का एक व्यक्ति दरोगा सूरजभान सिंह से बात कर रहा है कि 10 हजार रुपये में काम हो जाएगा या ज्यादा रुपये लाने हैं। सूरजभान यहां अपने साथी दरोगा रणधीर सिंह को साहब कहकर सदाकत को बता रहे हैं कि साहब तो नहीं मान रहे थे, मैं प्रयास कर रहा हूं। एसएसपी ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामले में तत्काल प्रभाव से दोषी पुलिस स्टाफ पर कार्रवाई की जा रही है।