Bareilly News: kanwhizz company के सीएमडी कन्हैया लाल गुलाटी के खिलाफ अदालत ने चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने गुलाटी को पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। वहीं कन्हैया लाल गुलाटी ( Kanhaiya Lal Gulati) का कहना है कि अब मामला निपट चुका है।
ग्रेटर कैलाश कॉलोनी निवासी नवीन चौहान ने कैनविज कंपनी ( kanwhizz company) के प्रमुख कन्हैया लाल गुलाटी के विरुद्ध चेक बाउंस का मामला दायर किया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गुलाटी को पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए।
पिछली सुनवाई के दौरान एसीजेएम पंचम सुमित कुमार की अदालत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को निर्देश दिया कि गुलाटी के खिलाफ जारी वारंट की तामीली सुनिश्चित की जाए। मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है।
kanwhizz company ने सपने दिखाकर कराया निवेश
कैनविज कंपनी ने भोले भाले लोगों को सपने दिखाकर निवेश कराया। समय-समय पर प्लान बदले कभी कम समय में धन दोगुना करने का प्रलोभन दिया तो कभी निवेश के बाद प्लाट देने का आश्वासन, यही नहीं जगह-जगह स्टोर खुलवाये।
समय बीतने के बाद भी जब निवेशकों को उनका धन नहीं मिला तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। लोगों ने घेराव से लेकर मुक़दमे दर्ज कराये। लेकिन मजबूत पकड़ के चलते निवेशकों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी।
गिरफ्तारी वारंट के बाद निपटा मामला
चेक बाउंस होने के मामले में अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर कैनविज कंपनी के सीएमडी कन्हैया लाल गुलाटी ने बताया कि कुछ गलतफहमियां थी। मामला निपटा लिया गया है।