" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: निकाह के बाद नर्क बनी सेल्सगर्ल की जिंदगी, पैसा कमवाने 

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Bareilly: निकाह के बाद नर्क बनी सेल्सगर्ल की जिंदगी, पैसा कमवाने 

Bareilly News: बारादरी क्षेत्र के रहने वाले युवक ने एक युवती को प्रेमजाल मे फंसाकर निकाह किया। निकाह के दूसरे ही दिन से शौहर उसे प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि उसने बीबी को सेल्सगर्ल बनवाया और कहा कि पैसे कमवाने के लिए निकाह किया है। युवती ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, फर्जी शादी और दहेज प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की। बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंBDA ने लाइन हैंडओवर करने में किया झोल… ताकि न खुले घपलेबाजी की पोल

आरोप है कि मोहसिन पुत्र बुन्दन खान युवती के घर आता-जाता था। इसी दौरान आरोपी ने निकाह का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब शादी की बात कही गई तो वह टालमटोल करने लगा।

यह भी पढ़ेंबंद मकान में गर्लफ्रेंड संग रंगरेलियां मना रहा था युवक, दो दोस्त भी

धोखे से किया निकाह

पीड़िता का कहना है कि परिजनों को मामले की जानकारी होने पर आरोपी ने 12 जुलाई 2023 को अपने परिजनों के साथ मिलकर धोखे से निकाह किया। निकाह के बाद चार लाख रुपये नकद और 10 तोले सोना लेकर अपने घर चल गया।

दहेज को लेकर किया प्रताड़ित

आरोप है कि निकाह के दूसरे दिन से ही सास, ससुर, जेठ व ननदों ने दहेज को लेकर ताने देने शुरू कर दिए। उसका शोषण किया जाने लगा, निकाह के बाद उसकी जिंदगी नरक बन गई।

शौहर ने सेल्सगर्ल की कराई नौकरी

पीडिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे नौकरी करने का दबाव बनाया और पति मोहसिन उसे पंजाब ले गया, जहां एक कैफे में सेल्सगर्ल की नौकरी दिलाई गई। पीड़िता वहां प्रतिमाह 20 हजार रुपये कमाने लगी, जिसे पति और ससुराल वाले हड़पते रहे।

यह भी पढ़ेंसुहागरात पर दुल्हन ने कही ऐसी बात कि दूल्हे के उड़ गए होश

बीमार होने पर घर से निकाला

महिला के अनुसार वह काम करते-करते बीमार हो गई और कुछ दिन के लिए बरेली लौटकर ससुराल आई। लेकिन 2 मई 2025 को शाम करीब छह बजे ससुराल में सभी आरोपितों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। पति ने कहा कि शादी पैसे कमवाने के लिए की थी, न कि घर में रखने के लिए। इसके बाद सभी ने मिलकर धक्के देकर घर से निकाल दिया। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें