Wednesday, July 9, 2025

ठंड से गौवंश बचाने के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं : मंत्री धर्मपाल सिंह

बरेली। पशुधन दुग्ध एवं विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकासखंड मझगवां के प्रहलादपुर में बने गौआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौआश्रय स्थल पर प्रकाश व्यवस्था का आभाव पाया गया। मंत्री ने गौशाला में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बनाये रखने, गौवंशों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था करने तथा एक अतिरिक्त शेड का निर्माण कराने, पशुओं की देखभाल हेतु नियुक्त केयर टेकर के रहने की व्यवस्था कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि आने वाले ठंड के मौसम से गौवंशों के बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं की जायें।

गौआश्रय स्थल में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, पीने के पानी व दवा आदि की उपलब्धता बनाये रखी जाये। गौआश्रय स्थल में साफ-सफाई आदि में लापरवाही ना बरती जाये। समय-समय पर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाये। यदि कोई पशु बीमार होता है तो उसका तत्काल उपचार करायें। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी मझगवां कुलदीप कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles