बरेली। दिल्ली नेशनल हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बरेली के दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलोंको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव धौंराटांडा निवासी इमाम का बेटा जियाउर्रहमान अपने साथी अब्दुल, कलीम, परवेज, जलील के साथ हरियाणा की सिरसा मंडी में काम करते थे। सोमवार की शाम सभी लोग कार में सवार होकर बरेली से सिरसा मंडी हरियाणा जा रहे थे। करीब नौ बजे जैसे ही उनकी कार जोया में भोलेनाथ ढाबे के सामने पहुंची। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में जियाउर्रहमान (35) और अब्दुल (32) की मौके पर मौत हो गई। कलीम, परवेज और जलील गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जोया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार हादसे का कारण बनी है। मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।