Tuesday, July 8, 2025

हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मोईद दिल्ली से गिरफ्तार

नैनीताल-उत्तराखंड। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम के अमले और मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी और गोलीबारी की हिंसक घटनाओं में लिप्त अंतिम वांछित अभियुक्त अब्दुल मोईद को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

इस सनसनीखेज घटना के संबंध में थाना बनभूलपुरा में तीन मुकदमे दर्ज कर कल 84 अभियुक्तों को नामजद कराया गया था। एस0एस0पी0 नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र तथा एसपी सिटी नैनीताल हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में छह टीमों का गठन किया गया था।

पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के नजदीकी CCTV कैमरों की फुटेज को देखकर और अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार मुकदमे दर्ज कराने के बाद आसपास के आरोपियों के घरों में दबिशें दी थीं। साथ ही दिल्ली, गुजरात, मुम्बई, महाराष्ट्र, उ0प्र0, बिहार आदि सभी उपद्रवियों के छुपे होने के सम्भावित ठिकाने भी खंगाले गए। इन तीनों मुकदमों में वांछित मास्टर माइंड अब्दुल मलिक समेत सभी 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी तादाद में अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंTSCT ने 155 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिलवाए ₹30-60 लाख

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles