फतेहगंज पश्चिमी। रबर फैक्ट्री कालोनी में संचालित तुलसीदास किलाचंद इंटर कॉलेज (टीकेआईसी) में पुराने बिछुड़े स्टूडेंट्स और टीचर्स के पुनर्मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पुराने बिछुड़े साथी वर्षों बाद इस कार्यक्रम में एक-दूसरे से रूबरू हुए तो भूली-बिसरी यादें ताजी हो गई और भावनाओं में बहकर ज्यादातर लोगों की आंखें नम हो गईं।

कार्यक्रम में तुलसीदास किलाचंद इंटर कॉलेज के पूर्व टीचर्स एम खान, एलपी श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, रंजन जौहरी, विनोद कुमार तिवारी, रीतू अग्रवाल, कविता वोहरा और काॅलेज की कंट्रोलर कुसुम राजपूत भी शामिल हुए। काॅलेज प्रांगण में बने पंडाल में पहले सभी का स्वागत और परिचय हुआ और बाद में नृत्य-संगीत और अभिनय की अनेक रंगारंग मनभावन प्रस्तुतियों से काॅलेज के वर्तमान और पूर्व विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया। खूब वाहवाही और तालियों की गड़गड़ाहट भी बटोरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सक्सेना और सफल संचालन संदीप गुप्ता-विपिन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट यशेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में हर साल ऐसे प्रोग्राम कराते रहने की प्रतिबद्धता जताई। सभी ने पूर्ण सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व टीचर्स और स्टूडेंट्स को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, अध्यापक संदीप गुप्ता, प्रेमपाल गंगवार, एडवोकेट यशेंद्र सिंह एडवोकेट, धारा सिंह एडवोकेट, बृजेश गंगवार, रजनीश गंगवार, श्री ओम गुप्ता, त्रिलोक सैनी, गणेश उपाध्याय, संजय गुप्ता, डाॅ. जीआर दिवाकर, मनोज शर्मा, विकास गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, डीपी सिंह, प्रेमपाल दिवाकर, सुदेश भूषण, प्रेमपाल, राजेश गुप्ता, डॉ. मुदित प्रताप सिंह, मीनाक्षी शर्मा, हैलेंद्र कुमार, कमलेश चतुर्वेदी आदि अध्यापक और स्टूडेंट्स कार्यक्रम में उपस्थित रहे।