Wednesday, July 9, 2025

किसान की छत पर चढ़ा सांड, जेसीबी से उतारा

बरेली। जिले में छुट्टा पशु लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के आंवला विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत कुंवरपुर के मजरा मानपुर गांव में शनिवार की रात एक सांड मकान की छत पर चढ़ गया। सांड को नीचे उतारने में लोगों के पसीने छूट गए। रविवार सुबह पुलिस और वन विभाग के लाग मौके पर पहुंचे इसके बाद जेसीबी के जरिए सांड़ को छत से नीचे उतारा गया।
मझगवां ब्लाक की ग्राम पंचायत कुंवरपुर के मजरा मानपुर गांव निवासी रामकिशोर लोधी के मकान की छत पर एक सांड चढ़ गया। बताया जाता है कि मकान के एक हिस्से में पालतू पशु बंधते हैं।

शनिवार रात एक सांड पालतू पशुओं के बीच आ गया और सीढ़ियों से मकान की छत पर चढ़ गया। रात में किसान की नींद खुली तो छत पर सांड को देख उनके होश उड़ गए। जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए। उन्होंने सांड को नीचे उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह हमलावर हो गया। रात भर ग्रामीण सांड को नीचे उतारने का प्रयास करते रहे। लेकिन सफल नहीं हुए रविवार सुबह ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल की गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान आंवला थाने के एसआई करतार सिंह, लेखपाल पंकज सक्सेना व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने जेसीबी की मदद से सांड को छत से नीचे उतारा। जिसके बाद किसान ने राहत की सांस ली। इस दौरान तमाम लाग सांड की वीडियो बनाते रहे ये वीडियो कौतूहल का विषय बन गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles