
बरेली। दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने वाली टीचर्स सेल्फ केयर टीम की जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। बरेली के शिक्षक अनुजवीर गंगवार को जिला संयोजक मनोनीत किया गया । इसके साथ 15 अन्य पदाधिकारियों को जिला स्तर पर मनोनीत किया गया है।
आपको बतादें कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम 35 रुपये प्रतिव्यक्ति की सहायता से दिवंगत शिक्षक के परिवार को 50 से 55 लाख रूपये तक की आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।
नवीन कार्यकारणी में हरीश गंगवार जिला संरक्षक, शमीम अहमद जिला प्रवक्ता, दीपाली सक्सेना जिला आई टी सेल प्रभारी इसके साथ ही जिला सह संयोजक के पद पर विद्या शरण कन्नौजिया, रिज़वान अहमद, सुधीर मिश्रा, मनोज कुमार गौतम, सौरभ गुप्ता, लख्मीचंद्र, चित्रसेन, भरतवीर, मोहम्मद फारुख, हरीश गंगवार, मोनिका जुनेजा, सपना वर्मा को मनोनीत किया गया है।