बरेली। सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से धार्मिक कट्टरता (Religious Extremism) फैलाकर समाज में तनाव पैदा करने वाले Haidari Dal के मास्टरमाइंड Akbar Ali को बरेली पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर judicial custody में भेज दिया है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अवाजीपुर गांव का रहने वाला है। वह मध्य प्रदेश के पांढुर्ना थाना क्षेत्र में रहकर इंस्टाग्राम, YouTube और WhatsApp पर भड़काऊ पोस्ट करता था।
एसपी सिटी मानुष पारीक (SP City Manush Parik) ने बताया कि कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम अकाउंट “Haidari Dal UP-25” से inflammatory posts साझा की गई थीं। इसमें धार्मिक कट्टरता फैलाने और तनावपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश की गई। इसी दौरान कुछ मुस्लिम युवतियों को कंपनी गार्डन में परेशान करने की घटनाएं भी सामने आईं। पुलिस ने पहले कई लोगों को गिरफ्तार किया और अकाउंट्स को बंद कराया, लेकिन कुछ समय बाद नए अकाउंट्स फिर से सक्रिय हो गए।
यह भी पढ़ें;- महिलाओं का वीडियो बनाने वाले हैदरी दल (Haideri Dal) के दो सदस्य गिरफ्तार
Cyber और Surveillance टीम की मदद से पुलिस ने छानबीन शुरू की। सर्विलांस टीम को पता चला कि भड़काऊ पोस्ट मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से भेजे जा रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस ने Akbar Ali को गिरफ्तार किया। चौथी कक्षा तक पढ़ाई करने वाले Akbar Ali ने अपने पिता की दुकान में काम करते हुए दिनभर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए multiple accounts पर edited videos और inflammatory content पोस्ट किया।
प्रथम सीओ आशुतोष शिवम (CO Ashutosh Shivam) ने बताया कि Akbar Ali ने खुद को विद्वान बताकर social media groups से वीडियो लिए और उन्हें एडिट कर भड़काऊ सामग्री में बदल दिया। इसके जरिए उसने कई लोगों को अपने network में जोड़ा और धार्मिक तनाव फैलाने की कोशिश की। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की पहचान कर गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें:– हैदरी दल के सदस्यों ने युवती का बनाया वीडियो, बोले हिजाब की इज्जत नीलाम नहीं होने देंगे
एसपी सिटी मानुष पारीक ने नागरिकों से अपील की है कि वे social media पर किसी भी suspicious या inflammatory content को तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा, “साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”