Bareilly News Today: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा में स्थित ए-वन हॉस्पिटल (A-One Hospital) में डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान हुई गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला के पेट में ब्लड सोखने वाला कपड़ा (गौचपीच) छोड़ दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बच्चेदानी निकालनी पड़ी। इस दौरान नवजात शिशु की मौत भी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अस्पताल मालिक और डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज कराया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया।
बरेली ( Bareilly ) में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही, महिला की हालत नाजुक
भोजीपुरा क्षेत्र के दहिया निवासी ताहिर खान ने बताया कि उनकी पत्नी को 3 जून को A-One Hospital Bareilly में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन से डिलीवरी कराई, लेकिन नवजात की मौत हो गई। कुछ दिनों तक इलाज के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई।
घर लौटने के बाद महिला की हालत और बिगड़ती चली गई। टांकों से खून और पस निकलने लगा। जब परिजनों ने उसे दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, तो जांच में पता चला कि पहले ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कपड़ा ही रह गया था।
दुबारा ऑपरेशन में निकला कपड़ा, बच्चेदानी भी हटानी पड़ी
निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत दोबारा ऑपरेशन कर कपड़ा बाहर निकाला। लेकिन संक्रमण फैल जाने के कारण महिला की बच्चेदानी निकालनी पड़ी। परिजनों ने पूरे ऑपरेशन का वीडियो सबूत के तौर पर प्रशासन को सौंप दिया।
जब ताहिर ने अस्पताल मालिक शहवाज से इस लापरवाही पर सवाल पूछा तो उसने डॉक्टरों के नाम बताने से इनकार कर दिया और परिजनों के साथ अभद्रता की।
प्रशासन की सख्ती: अस्पताल सील, जांच समिति गठित
जनसुनवाई में शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। सीएमओ की टीम ने ए-वन हॉस्पिटल पर छापा मारकर उसे सील कर दिया।

साथ ही अस्पताल मालिक और डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें डॉ. लईक अहमद अंसारी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शैव्या प्रसाद शामिल हैं। यह टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।