बरेली: बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र के लहसोई गांव में स्थित कंपोजिट स्कूल में अवैध पेड़ कटाई का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद वन विभाग ने जांच की और पाया कि स्कूल के तीन अनुदेशक — भीमरतन, खेमकरन और नन्हे खां — ने बिना अनुमति पेड़ काटकर उन्हें बेच दिया।
शिकायत और जांच
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि स्कूल परिसर में लगे कई पेड़ों को बिना अनुमति काटा गया। शिकायत के बाद एसडीएम ने वन विभाग को मौके पर जांच के निर्देश दिए। वन क्षेत्र अधिकारी एसएस चौहान की अगुवाई में टीम ने निरीक्षण किया और पुष्टि की कि पेड़ अवैध रूप से कटाए गए हैं।
वन विभाग की कार्रवाई
जांच के बाद वन विभाग ने शीशगढ़ थाने में तीनों अनुदेशकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिकारियों ने इसे गंभीर लापरवाही और नियमों का उल्लंघन माना। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि सरकारी परिसरों में पेड़ों की सुरक्षा स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी है और बिना लिखित अनुमति पेड़ काटना अपराध है।
भविष्य के निर्देश और चेतावनी
वन विभाग ने स्कूल प्रशासन और ग्राम प्रधान को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में पेड़ों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। विभाग ने चेतावनी दी कि अगर फिर से कोई अवैध कटाई पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। स्थानीय ग्रामीण इस घटना को लेकर नाराज हैं। उनका कहना है कि स्कूल परिसर में हरियाली बच्चों के लिए जरूरी है और इसके संरक्षण की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की है।