बरेली। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बरेली में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान किसी भी दोपहिया चालक या पीछे बैठी सवारी को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें– नेताजी का राखी पीआर स्टंट: चुनावी प्रचार में नया ड्रामा 2025
अभियान की जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान को सौंपी गई है। यह कदम एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर उठाया गया है। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश दिया गया है कि बिना हेलमेट आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल न दें। पंपों पर जागरूकता के लिए बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं।
नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान, चालान की सख्ती
ट्रैफिक विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि केवल पेट्रोल ही नहीं रोका जाएगा बल्कि नियम तोड़ने वालों का चालान भी किया जाएगा। इसके लिए शहर और ग्रामीण इलाकों के प्रमुख चौराहों व पेट्रोल पंपों पर पुलिस तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें– UP का चमत्कारी शिवलिंग, जहाँ भक्तों को लौट आता है प्रसाद
जनता से अपील, नो हेलमेट नो फ्यूल
ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान को मजबूरी न समझें, बल्कि अपनी सुरक्षा से जोड़ें। दोपहिया चालक और पीछे बैठी सवारी दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इससे न केवल चालान से बचा जा सकता है, बल्कि सड़क हादसों में जान भी सुरक्षित रखी जा सकती है।