Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। एक युवक ने घर में अकेली महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश (Attempt to Rape in Bareilly) की, लेकिन महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जाग गए और आरोपी को मौके पर पकड़ लिया।
दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी को रातभर बांधकर रखा
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम जाहिद है, जो पास के गांव का रहने वाला है और यहां पर कारचोबी का काम करता है। आरोप है कि वह रात करीब एक बजे महिला के घर में घुसा और उसका मुंह दबाकर जबरदस्ती करने लगा। महिला किसी तरह खुद को छुड़ाकर गली में भागी और मदद के लिए चिल्लाई। शोर सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया।
ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और उसके हाथ-पांव बांधकर रातभर बंधक बनाकर रखा। सुबह लोगों ने UP-112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म की कोशिश का मामला
थाना प्रभारी हाफिजगंज के अनुसार, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव में दहशत, आरोपी को सख्त सजा की मांग
इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी अक्सर गांव में घूमता रहता था और अब इस वारदात के बाद सभी लोग आक्रोशित हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।