Bareilly news: हाफिजगंज इलाके में नकली प्रेम सिंह का सच आया सामने। आलम नामक युवक ने 5 साल तक युवती को धोखा दिया और कई बार जबरन गर्भपात कराया।
Bareilly के हाफिजगंज इलाके का रहने वाला कैफे संचालक आलम, पांच साल तक अपने ही कैफे में काम करने वाली युवती के साथ दोहरी जिंदगी जीता रहा। उसने खुद को नकली प्रेम सिंह बताकर न सिर्फ युवती को भरोसे में लिया, बल्कि शादी का झांसा देकर उसका लगातार यौन शोषण भी किया। इस दौरान युवती कई बार गर्भवती हुई, मगर हर बार आरोपी ने अस्पताल ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया। जब हकीकत का पर्दाफाश हुआ कि वह पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, तब पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई।
युवती इज्जतनगर इलाके में किराए पर रह रही थी। एयरफोर्स गेट के पास स्थित आलम का कैफे उसकी मुलाकात की शुरुआत बना। कैफे मालिक ने खुद को नकली प्रेम सिंह बताया और उसे नौकरी पर रख लिया। धीरे-धीरे उसने युवती को पार्टनर बना लिया। यहीं से नजदीकियां बढ़ीं और फिर शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा।
हर बार जब युवती ने शादी की बात उठाई, तो वह हिंदू रीति-रिवाज से जल्द ही शादी करने का भरोसा दिलाता। युवती इस छलावे में फंसती रही और पांच साल गुजर गए।
अस्पतालों में गर्भपात, दर्दनाक खुलासा
इस दौरान युवती तीन से चार बार गर्भवती हुई। हर बार आलम उसे अलग-अलग अस्पताल ले गया। पहले पीलीभीत के बरखेड़ा स्थित अस्पताल और बाद में बरेली के अस्पताल में गर्भपात कराया। युवती का कहना है कि आलम लगातार उसे बहलाता रहा और सच्चाई छिपाता रहा। सच्चाई सामने आने पर उसने जाना कि जिस इंसान से वह शादी का सपना देख रही थी, वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
धमकी से डराने की कोशिश
युवती ने जब विरोध किया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आलम और उसके परिजन धमकाने लगे। युवती का आरोप है कि उसे चेतावनी दी गई “अगर पुलिस के पास गई तो टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।” धमकियों से सहमी युवती ने काफी समय तक चुप्पी साधी, लेकिन आखिरकार साहस जुटाकर इज्जतनगर थाने पहुंची और पूरा मामला बताया। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आलम के बैकग्राउंड की भी जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुष्टि हुई है कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वहीं, इस पूरे मामले में परिवार की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।