बरेली। छेड़खानी के दौरान दबंगई दिखाने वाले आरोपी जब बरेली पुलिस (Bareilly Police) की गिरफ्त में आए तो सारा गुरूर काफूर हो गया। हवालात में छेड़खानी के आरोपी गिड़गिड़ाते दिखे और रो-रोकर अपने गुनाह की माफी मांगने लगे, हमें माफ कर दो।
सोशल मीडिया पर आरोपियों Video Viral हो रहा है। आला हजरत उर्स के कुल शरीफ के दौरान 20 अगस्त को शहर में बाइक से पीछा कर युवतियों और किशोरियों से छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने वाले दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों की पहचान बदायूं के वजीरगंज निवासी आसिफ और शोएब के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी बाइक भी बरामद कर ली है।
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी का बाइक सवार दो युवकों ने पीछा किया और रास्ते में छेड़खानी की। सूचना मिलते ही एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए और दो टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने बाइक को ट्रेस करते हुए मंगलवार को आरोपियों को धर दबोचा। घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई। गिरफ्तार युवकों की पहचान आसिफ और शोएब, निवासी वजीरगंज (बदायूं) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने वारदात कबूल की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इसी दौरान दोनों आरोपियों का एक वीडियो सामने आया ( Video Viral) है, जिसमें वे हवालात में गिड़गिड़ाते और हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे। बोले हमें माफ कर दो दोवारा ऐसी गलती नहीं होगी पूछताछ में दोनों युवकों ने घटना कबूल की है। कुल शरीफ के दिन दोनों ने शहर में अन्य स्थानों पर भी हुड़दंग कर छेड़खानी की बात भी स्वीकार की है।
छेड़खानी के आरोपी बोले हमे माफ कर दो
शोएब और आसिफ का एक वीडियो ( Video Viral) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों लंगड़ाते हुए हवालात से निकल रहे हैं। दोनों छेड़खानी के आरोपी हाथ जोड़कर लगातार एक ही बात दोहरा रहे हैं कि साहब… हमें माफ कर दो। हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई। सभी लड़कियां हमारी बहनें हैं। हमें माफ कर दो बहनों हमसे गलती हो गई। अब ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे। तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो पर लोग तहत-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।