" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly News: कम वजन… खराब राशन को लेकर रसुइया डिपो पर जंग

Picture of Lok Tantra Today

Lok Tantra Today

FOLLOW US:

FCI रसुइया में अवैध वसूली का खेल

Bareilly News : खराब राशन और कम वजन का विरोध करने पर रसुइया डिपो पर काम कर रही लेबर ने ट्रक चालक और हेल्पर के साथ जमकर मारपीट की।  इस दौरान राशन लोड होने का काम बंद और अफरातफरी का माहौल रहा। हैंडलिंग ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर पूरा राशन दिलाकर मामला रफा दफा कराया जिसके बाद लोडिंग शुरू हुईं।

 डिपो सांकेतिक तस्वीर
डिपो सांकेतिक तस्वीर

रसुइया में राज्य भंडारण निगम का डिपो है। इसमें एफसीआई (FCI) का खाद्यान्न रखवाया जाता है।  यही से शहरी और ग्रामीण इलाकों में राशन की सप्लाई की जाती है। डिपो पर रैक से राशन लोडिंग और अनलोडिंग करने का काम ठेकेदार रूपचंद कर रहे हैं। जबकि यहाँ से कोटेदार की दुकान तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी अन्य ठेकेदारों की है। शनिवार को पीडीएस का राशन लेने बहेड़ी ब्लाक का एक ट्रक रसुइया गोदाम पहुंचा। बताया जाता है कि हैंडलिंग ठेकेदार की लेबर ने ट्रक में कम और खराब राशन लोड करना शुरू किया। जिसका ट्रक चालक और हेल्पर ने विरोध किया। इस बात को लेकर राशन लोड करने वाली लेबर भड़क गयी और ट्रक चालक व हेल्पर के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामे के दौरान लोडिंग का काम बंद हो गया।

कम वजन के बोरों से शुरू होता है खेल

डिपो से राशन चोरी का खेल लंबे समय से चल रहा है। ठेकेदार की लेबर कुछ बोरों से राशन निकल कर और बोरे बना लेती है। पिछले दिनों भी इसी तरह का मामला सामने आया था।एक शिकायत पर एफसीआई के मंडल प्रबंधक ने कमेटी बनाकर जांच कराने का निर्देश दिया था। कमेटी ने गोदाम का निरीक्षण किया तो गेट पास के बिना 105 बोरी खाद्यान्न की निकासी कराई जा रही थी। साथ ही स्टॉक नंबर 32/11 में 105 बोरी खाद्यान्न अधिक मिला। काफी मात्रा में खुला अनाज बिखरा हुआ था और स्टॉक मिलान सही से नहीं हो सका।

कमेटी ने डिपो प्रभारी दिनेश यादव की भूमिका संदिग्ध मानते हुए राज्य भंडारण निगम से कार्रवाई को कहा था।  आपको बता दें कि इस खेल में एसडब्ल्यूसी, एफसीआई और ठेकेदार शामिल रहते हैं जिस वजह से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती।

एक बोरा में वजन कम था जिसे लेकर ट्रक हेल्पर ने लेबर के साथ गाली गलौच कर दी। इसी बात पर विवाद हो गया। पूरा राशन देकर लोडिंग शुरू करा दी गयी है’।  – रूपचंद (हैंडलिंग ठेकेदार)

 

Leave a Comment

और पढ़ें