Bareilly News : सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में लगी हनुमान जी की तस्वीर का विरोध करने वाले संगठन पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। महासभा ने जिलाध्यक्ष गजेन्द्र पाण्डेय की अगुआई में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दलित, पिछड़ों की ठेकेदारी के नाम पर ब्राह्मण वर्ग को साजिशन निशाना बना रहे है।

जिलाध्यक्ष गजेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व मे अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने शनिवार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। कहा कि कुछ स्वार्थी तत्व नेताओं, प्रवक्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का मुखौटा लगाकर देश में जाति, धर्म, भाषा और वर्ग के नाम पर समाज में नफरत फैलाकर अपना स्वार्थ पूरा करने में लगे हैं। देश गृह युद्ध की और तेजी से बढ़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग स्वयं को दलित, पिछड़ों की ठेकेदारी के नाम पर काल्पनिक अगड़ा वर्ग बनकर दूसरों को गालियाँ देने में अपना गौरव समझते हैं। ऐसे लोगों द्वारा व्राह्मण वर्ग को मुख्य लक्ष्य बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें– BDA ने लाइन हैंडओवर करने में किया झोल… ताकि न खुले घपलेबाजी की पोल
जानिये क्या था मामला ( हनुमान जी की तस्वीर )
14 अगस्त को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने दीवार पर लगी हनुमान जी की तस्वीर को लेकर टीका टिप्पणी की थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया था। सिटी मजिस्ट्रेट ने लिखा है कि आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सागर के नेतृत्व में 15-20 कार्यकर्ता उनके कार्यालय में आये और 17 अगस्त को संजय कम्युनिटी हाल में प्र्वुद्ध सम्मेलन की अनुमति मांगी। पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांसद चंद्रशेखर आजाद का आना प्रस्तावित है।
15 अगस्त से 20 अगस्त के बीच जन्माष्टमी से लेकर आला हजरत उर्स के आयोजन के चलते प्रशासन ने 22 अगस्त के बाद प्र्वुद्ध सम्मेलन की परमीशन देने को कहा। इसके बाद आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्त्ता भड़क गये और बिना परमीशन के ही कार्यक्रम करने की धमकी देने लगे। इसी दौरान कार्यालय की दीवार पर लगी हनुमान जी की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी। कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी की तस्वीर को लेकर टीका टिप्पणी की और उसे हटाने को कहा।