" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: खून के सौदागर गिरफ्तार… गरीब, लाचार और नशे

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

खून के सौदागर

Bareilly : पुलिस ने आईएमए ब्लड बैंक के बाहर सक्रिय खून के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर खून की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जो  गरीब, लाचार और नशे के शिकार लोगों का कम पैसों में खून का सौदा कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे।

आईएमए ब्लड बैंक के बाहर से पुलिस ने रविवार की रात चार आरोपियों को खून की कालाबाजारी करने के मामले में गिरफ्तार किया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों को आईएमए ब्लड बैंक के बाहर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जो गरीब, लाचार और नशे के शिकार लोगों को 1000 से 2000 रुपये का लालच देकर ब्लड डोनेट करवाते हैं। फिर उसी खून को अच्छे दामों में ब्लड बैंक में बेच दिया जाता था।

खून के सौदागर

आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम आजमनगर के पुराना ताडीखाना निवासी 50 वर्षीय प्रेमनाथ पुत्र रामबाबू, वहीँ के इंदिरा नगर निवासी 32 वर्षीय धीरेंद्र शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा, कैंट के अभयपुर लाल फाटक निवासी 19 वर्षीय अभय पुत्र नरेंद्र कुमार और 25 वर्षीय विनीत पुत्र रवींद्र कुमार बताये। गिरोह के मास्टरमाइंड प्रेमनाथ और धीरेन्द्र शहर के मजदूर चौक, रेलवे स्टेशन और फुटपाथों पर घूमते थे। जहां भी कोई नशेड़ी, लाचार या पैसे का मोहताज दिखता, उसे रिश्तेदार बनाकर आईएमए ब्लड बैंक ले जाते। वहां अभय और विनीत पहले से सेट रहते थे। सभी मिलकर उसका खून निकलवाते और ब्लड को मोटी रकम लेकर बेच देते।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह कई दिनों से यह खेल खेल रहा था। एक डोनर को 1000-2000 रुपये थमाकर उसका खून लिया जाता और उसे रिश्तेदार बताकर ब्लड बैंक में डोनेट करवाया जाता था। बदले में ब्लड मांगने वालों से हजारों रुपये वसूले जाते थे। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या ब्लड बैंक प्रबंधन की मिलीभगत थी या इन लोगों ने अकेले ही पूरा खेल रचा। कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें