Friday, July 18, 2025

Pilibhit News: 24 घंटे बाद भी नहीं मिला बाघ का सुराग, ड्रोन, हाथी व पिंजरे से निगरानी तेज

Pilibhit News: जनपद में बाघ के आतंक से दहशत में आए ग्रामीणों को राहत देने के लिए वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा सघन सर्च ऑपरेशन अभी तक सफल नहीं हो सका है। बीते 24 घंटे से लगातार तलाश के बावजूद बाघ की सटीक लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है। इसके चलते हाशिमपुर गांव समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए हाशिमपुर गांव की नदी के पास पिंजरा लगाया है। इसके अलावा दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) लखनऊ और बरेली से विशेष प्रशिक्षित वन्यजीव विशेषज्ञों की टीमें बुलाकर सर्च ऑपरेशन को और व्यापक किया गया है। बाघ की संभावित मूवमेंट को पकड़ने के लिए पांच प्रमुख स्थानों पर ड्रोन कैमरे और हाथियों की मदद से निगरानी की जा रही है। 200 पुलिस जवानों की तैनाती, खेत-खलिहानों में चल रही सघन तलाशी ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। करीब 200 पुलिस जवानों को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है, जो खेतों, खलिहानों और जंगलों में गश्त कर रहे हैं। डीएफओ समेत वन विभाग के अधिकारी मौके पर लगातार डेरा डाले हुए हैं, और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

ग्रामीणों को चेतावनी, अकेले न निकलने की हिदायत

बाघ के हमले की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। खेतों और जंगलों की ओर अकेले न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। गांव-गांव में मुनादी कराई जा रही है और ग्रामीणों से सतर्कता बरतने व वन विभाग को सहयोग देने की अपील की जा रही है।अधिकारियों का दावा: जल्द मिलेगी लोकेशन वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भले ही अब तक बाघ की लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है, लेकिन लगातार निगरानी और आधुनिक संसाधनों की मदद से जल्द ही उसे पकड़ने में सफलता मिलेगी। विभाग का पूरा अमला मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी में जुटा है।

ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन पर टिकी निगाहें

लगातार हो रहे बाघ के हमलों के चलते ग्रामीणों के चेहरे पर भय और चिंता साफ देखी जा सकती है। लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को खेतों की ओर नहीं जाने दे रहे हैं। ग्रामीणों को अब शासन-प्रशासन से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles