Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे से ऐसी बात कह दी कि बखेड़ा खड़ा हो गया। दूल्हे ने नई मंडी कोतवाली में नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि दोनों की शादी बड़े ही खुशनुमा माहौल में हुई। शादी के बाद हंसीखुशी दुल्हन अपने ससुराल आई। दूल्हा भी बेहद खुश था लेकिन सुहागरात दुल्हन के मुंह से निकली एक बात ने रिश्ते में दरार डाल दी।
मुजफ्फनगर के पटेलनगर में रहने वाले अनुकूल कुच्छल नई मंडी इलाके में तरंग संगीत केंद्र चलाते हैं। इस मामले में अनुकूल कुच्छल ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय मित्तल समेत नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से शादी कराने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- Anil Associates ने कैसे 5 साल में 1 के 500 करोड़ बनाए… यह राज दफन के लिए तिगड़मबाजी शुरू
अनुकूल कुच्छल के मुताबिक व्यापारी नेता संजय मित्तल ने साजिश के तहत उसकी शादी बिना दान दहेज के अपने ड्राइवर की बेटी से कराई थी। उन पर जल्द शादी करने का दबाव डाला गया तो उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली थी। बाकी सामाजिक रस्में बाद में पूरी की गई थीं।
सुहागरात पर दुल्हन ने संबंध बनाने से किया इन्कार
शादी के बाद दुल्हन उनके घर पहुंची तो जोरशोर से उसका स्वागत किया गया। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन सुहागरात पर उनकी सारी खुशियां कफूर हो गईं। उन्होंने बताया कि सुहागरात पर जब वह दुल्हन के पास पहुंचे तो उसने शारीरिक संबंध बनाने से इन्कार कर दिया। पहले तो उन्होंने उसकी बात मान ली, लेकिन लगातार ऐसा होने पर उन्होंने डॉक्टर के पास जाने को कहा तो उसने मना कर दिया। जब वह दबाव बनाकर डॉक्टर के यहां लेकर गए तो मेडिकल कराने से मना कर दिया और अपने को अपूर्ण बताया।
यह भी पढ़ें- Anil Associates 5 साल में कैसे बनी 500 करोड़ की फर्म, जानें कौन सा सेतु बना तारणहार
घर से लाखों के जेवर ले जाने का आरोप
अनुकूल के मुताबिक डॉक्टर के यहां से आने के बाद परिजनों के कहने पर उनकी पत्नी अपने मायके चली गई। अगले दिन वह अपनी छोटी बहन के साथ वापस आई और घर में रखे लाखों के जेवरात लेकर चली गई। उनके परिजन ने विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज किया।
यह भी पढ़ें- बिलपुर और फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण में ठेकेदार उड़ा रहा नियमों की धज्जियां
कोर्ट में अर्जी देकर शादी का रजिस्ट्रेशन कराया निरस्त
अनबन बढ़ने के बाद अनुकूल ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर शादी का रजिस्ट्रेशन निरस्त करा दिया। वहीं नवविवाहिता ने परिवार न्यायालय में ससुराल वालों के खिलाफ वाद डाल दिया। अनुकूल ने अपनी पत्नी पर मंगलामुखी होने का आरोप लगाया है। अनुकूल कुच्छल ने व्यापारी नेता संजय मित्तल समेत नौ लोगों पर बंधक बनाकर धमकाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शुरू की जांच, व्यापारी नेता ने झूठे बताए आरोप
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर व्यापारी नेता संजय मित्तल, हरि शंकर शर्मा, गणेश, ओमकार कश्यप सहित नौ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पीड़ित ने पहले अधिकारियों को शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट का सहारा लिया। सीओ नई मंडी रुपाली रॉय के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं संजय मित्तल ने आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि वह अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे।