" लोकतंत्र टुडे "

Kasganj District Hospital में प्रसूता का गर्भाशय निकालने के मामले सीएमएस ने बनाई तीन सदस्यीय जांच कमेटी

Picture of K.P. SINGH

K.P. SINGH

FOLLOW US:

Kasganj District Hospital

लोकतंत्र टुडे संवाददाता

कासगंज। Kasganj District Hospital में प्रसव के दौरान परिजन की बिना अनुमति महिला का गर्भाशय निकालने और विरोध करने पर परिजनों से अभद्रता करने के मामले में सीएमएस ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। सीएमएस ने कमेटी को जांच पूरी कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

कासगंज जनपद के गांव ढोलना निवासी महावीर सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने चचेरे भाई की पत्नी नीलम को 2 जुलाई को Kasganj District Hospital में भर्ती कराया था।

Kasganj District Hospital

Kasganj District Hospital की डॉ. अंजू यादव ने ऑपरेशन से नीलम का प्रसव कराया था। ऑपरेशन के दौरान डॉ. अंजू यादव ने नीलम का गर्भाशय निकाल दिया लेकिन इसकी परिजन से अनुमति नहीं ली। जब परिजनों ने इसका कारण पूछा तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया, बल्कि उनके साथ अभद्रता की गई।

महावीर सिंह के मुताबिक विरोध करने पर Kasganj District Hospital के डॉक्टर और स्टाफ ने अमर्यादित व्यवहार किया और धमकी दी कि “अगर दोबारा अस्पताल आओगे तो परिणाम भुगतने को तैयार रहना”। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई की मांग की थी।

यह भी पढ़ें- Kasganj District Hospital में डॉक्टर ने बिना अनुमति निकाला गर्भाशय, विरोध पर परिजनों से अभद्रता

Kasganj District Hospital
प्रसूता को एंबुलेंस से ले जाते परिजन।

जांच कमेटी में Kasganj District Hospital के 3 वरिष्ठ परामर्शदाता शामिल

शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार सक्सेना ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। टीम में तीन वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. कृष्णा अवस्थी, डॉ. वीना कुमारी और डॉ. संजीव यादव को जांच अधिकारी बनाया गया है। समिति को शिकायत की जांच कर शीघ्र आख्या देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Kasganj News : अलीगढ़ अस्पताल में प्रसूता की मौत पर डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ 14 दिन बाद एफआईआर

वहीं पीड़ित पक्ष से भी अपेक्षा की गई है कि वे जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर सहयोग करें और सुविधानुसार प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक संयुक्त जिला चिकित्सालय में जांच के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूरे मामले ने जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि जांच समिति की रिपोर्ट के बाद क्या कार्रवाई होती है।

K.P. SINGH
Author: K.P. SINGH

Leave a Comment

और पढ़ें